Surprise Me!

Bihar News: 8 बड़ी खबरें, त्योहार पर Bus Fare सस्ता; महिलाओं के लिए ये योजना | Oneindia Hindi

2025-09-02 241 Dailymotion

Bihar में Big Change! नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, मिलेगा बंपर फायदा | Oneindia Hindi
इस हफ्ते बिहार में कई बड़े बदलाव हुए हैं, जो सीधे तौर पर आम जनता, किसानों और महिलाओं को प्रभावित करेंगे। जानिए बिहार की इन 8 बड़ी खबरों के बारे में जो आपको सीधा फायदा पहुंचा सकती हैं!
बिहार इस हफ्ते के इस खास प्रोग्राम में जानिए बिहार से जुड़ी वो सभी खबरें जो आपके लिए जानना बेहद ज़रूरी हैं। सबसे पहले, बिहार सरकार ने खरीफ फसल खराब होने पर किसानों के लिए 'राज्य फसल सहायता योजना' शुरू की है. सीवान में 22 करोड़ रुपये की लागत से 3.4 किमी सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण होगा। महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए, 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' को मंजूरी दी गई है, जिसके तहत हर परिवार की एक महिला को 10,000 रुपये की पहली किस्त और बाद में 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता मिलेगी।
प्रवासी बिहारियों के लिए खुशखबरी! त्योहारी सीजन (दुर्गापूजा, दीपावली, छठ) में दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, यूपी और पश्चिम बंगाल जैसे पांच राज्यों के लिए बसों के किराए पर छूट मिलेगी, जिसकी बुकिंग 1 सितंबर से BSRTC की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। बिहार के पुलिसकर्मियों के लिए भी बड़ी खबर है; अब ड्यूटी के दौरान मौत होने पर उनके परिजनों को 1.50 करोड़ रुपये का बीमा मिलेगा, जिससे उनके परिवारों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी।
इसके अलावा, बिहार के 32 जिलों में 'कैश क्रॉप' के रूप में अंजीर की खेती शुरू होगी, जिसके लिए किसानों को 50,000 रुपये का अनुदान मिलेगा। यह योजना किसानों की आय बढ़ाने और फलों की विविधता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। PDS डीलरों के कमीशन में 52% की बढ़ोतरी कर 258.40 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है, जिससे लगभग 50,000 डीलरों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के "जल-जीवन-हरियाली अभियान" से 2.70 लाख हेक्टेयर खेतों तक पानी पहुंचाया गया है, जिससे जल संकट का समाधान हुआ है और हरियाली बढ़ी है। बिहार पुलिस को भी डीएनए, फिंगरप्रिंट और वीडियोग्राफी जैसी नई तकनीकों की ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।
About the Story:
This video covers major news updates from Bihar, including new schemes for farmers' crop assistance, women's empowerment, discounted bus fares for festive seasons, enhanced insurance for police personnel, introduction of fig cultivation as a cash crop, increased commission for PDS dealers, and advancements in water conservation and police training. It highlights the Bihar government's initiatives for public welfare and economic growth.

#BiharNews #NitishKumar #BiharUpdate #OneindiaHindi

~HT.410~ED.104~GR.124~